खेल तनाव मुक्त एवं स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक : अनिरुद्ध सिंह

खेल तनाव मुक्त एवं स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक : अनिरुद्ध सिंह
WhatsApp Channel Join Now
खेल तनाव मुक्त एवं स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक : अनिरुद्ध सिंह


सोलन, 10 दिसम्बर ( हि. स.) । प्रदेश सरकार द्वारा खिलाड़ियों के लिए सरकारी नौकरियों में चार प्रतिशत का आरक्षण प्रदान करने का निर्णय लिया गया है, इससे खिलाड़ियों को सरकारी क्षेत्र में रोज़गार के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह रविवार को सोलन ज़िला के कुमारहट्टी में तीन दिवसीय 45वें ऑल इण्डिया इलैक्ट्रीसिटी स्पोर्टस कंट्रोल बोर्ड बैडमिन्टन टूर्नामैंट के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि सरकारी एवं निजी क्षेत्र में कार्यरत कर्मियों को आज पहले से कहीं अधिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी परिस्थितियों में खेल एवं व्यायाम जहां कर्मियों को मानसिक रूप से स्वस्थ रखते हैं वहीं उनकी शारीरिक क्षमताओं में वृद्धि भी करते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को खेलों में प्रोत्साहित करने के लिए अनिरुद्ध सिंह ने इस अवसर पर ऑल इण्डिया इलैक्ट्रीसिटी स्पोर्टस कंट्रोल बोर्ड बैडमिन्टन टूर्नामैंट की स्मारिका का विमोचन भी किया।

उन्होंने राष्ट्रीय खेलों में कबड्डी में हिमाचल की स्वर्ण पदक विजेता टीम की वंदना ठाकुर को 51 हजार रुपए का चैक भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया।

ऑल इण्डिया इलैक्ट्रीसिटी स्पोर्टस कंट्रोल बोर्ड बैडमिन्टन टूर्नामैंट में 14 इकाईयों के लगभग 100 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

बैडमिन्टन टूर्नामैंट के डबल वर्ग में पीएसपीसीएल के हरमिंदर सिंह गिल तथा लखविंदर पाल सिंह प्रथम, यूपीएसजी के गोपाल सिंह तथा ललित कुमार द्वितीय व एचपीएसजी के सुरेन्द्र कुमार तथा वीरेन्द्र कुमार एवं ओपीटीसीएल के जय प्रकाश सिंह तथा सत्या नारायण प्रधान तृतीय स्थान पर रहे।

बैडमिन्टन टूर्नामैंट के एकल वर्ग में पीएसपीसीएल के लखविंदर पाल सिंह पहले, पीएसपीसीएल के हरमिंदर सिंह गिल दूसरे व एमएसपीजीसीएल के प्रियम शुभलोक तथा यूपीएसजी के रक्षित भण्डारी तीसरे स्थान पर रहे।

पुरूष टीम प्रतियोगिता में पीएसपीसीएल पंजाब प्रथम, यूपीएसजी उत्तराखण्ड द्वितीय व ओपीटीसीएल ओडिसा एवं बीबीएमबी पंजाब तृतीय स्थान पर रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story