14 साल की नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, पिता ने पूर्व पत्नी पर दर्ज करवाई एफआईआर
शिमला, 27 जून (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में रिश्तों को दागदार करने वाली घटना सामने आई है। राजधानी के सदर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पूर्व पत्नी पर उसकी नाबालिग बेटी काे अगवा कर एक शख्स द्वारा उसके साथ दुराचार करवाने का आरोप लगाया है। किशोरी के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपित फरार हो गए हैं। पुलिस उन्हें गिरफ्त में लेने में जुटी हुई है।
शिकायतकर्ता शिमला के सदर थाना क्षेत्र का निवासी है। उसने पुलिस को शिकायत दी है कि उसकी 14 साल की नाबालिग बेटी है, जो उसके साथ रहती थी।
शिकायतकर्ता के मुताबिक उसकी पूर्व पत्नी और उसके वर्तमान पति ने उसकी नाबालिग बेटी को पहले अगवा किया। वे नाबालिग बेटी को अपने साथ ले गए। इसके बाद इन्होंने शिकायतकर्ता की बेटी काे हरियाणा के अंबाला में रहने वाले एक शख्स के पास भेज दिया। जहां उस शख्स ने उसकी बेटी के साथ उसकी सहमति के बिना दुष्कर्म किया। ऐसे में अब पुलिस ने आईपीसी की धारा 363,376 आईपीसी और धारा-6 पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की धड़पक्कड़ की कोशिश कर रही है। फिलहाल किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस इस मामले के विभिन्न पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है। मामला किशोरी से जुड़ा होने के कारण पुलिस मामले में ज्यादा जानकारी सांझा नहीं कर रही है।
पुलिस के एक अधिकारी ने गुरूवार को बताया कि पीड़िता का मेडिकल करवाया जा रहा है। शिकायत के आधार पर अभियुक्तों के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।