ढांक में गिरने से युवक की मौत

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 21 अक्टूबर (हि.स.)। उपमंडल संगड़ाह के गांव जबड़ोग में राजेश कुमार (35) की ढांक में गिरने से मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार राजेश कुमार अपनी पत्नी के साथ घास काटने गया था तभी अचानक उसका पांव फिसल गया और वह गहरी खाई में गिर गया।

पत्नि और आसपास के ग्रामीणों ने घायल अवस्था में उसे संगड़ाह अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गया है।

संगड़ाह के एसएचओ मंसा राम ने बताया कि सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ ने मृतक के परिजनों को 25,000 रुपये की फौरी राहत राशि जारी करने की पुष्टि की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story