मंडी में बाल विकास परियोजना की समीक्षा बैठक आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
मंडी में बाल विकास परियोजना की समीक्षा बैठक आयोजित


मंडी, 27 दिसंबर (हि.स.)। मंडी जिला के उप-मंडलाधिकारी (ना.), मंडी रूपिंद्र कौर की अध्यक्षता में यहां बाल विकास परियोजना मंडी सदर की खंड स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बेटी बचाओ बेटी पढाओ (देई), पोषण अभियान, मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना तथा बाल विवाह रोकथाम अधिनियम 2006 के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की प्रगति और क्रियान्वयन की समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान उप-मण्डलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों को शीघ्र उचित उपचार उपलब्ध करवाया जाए तथा महिलाओं में एनीमिया की समस्या को दूर करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर जितेंद्र सैनी ने समिति को अवगत करवाया कि बाल विकास परियोजना सदर के अंतर्गत 479 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं।

इन केन्द्रों में 6 माह से 3 वर्ष आयु वर्ग के 5472 बच्चे, 3 से 6 वर्ष आयु वर्ग के 1228 बच्चे तथा 1924 गर्भवती एवं धात्री महिलाएं पंजीकृत हैं, जिन्हें नियमित रूप से आंगनबाड़ी सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।

उन्होंने विभाग द्वारा संचालित बेटी हैं अनमोल योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री शगुन योजना, इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना, मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत लाभान्वित किए जा रहे लाभार्थियों की जानकारी भी साझा की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

Share this story