देवताओं को दी जाने वाली भूमि के एफआरए मामलों का शीघ्र हो निपटारा: शिवपाल शर्मा

WhatsApp Channel Join Now
देवताओं को दी जाने वाली भूमि के एफआरए मामलों का शीघ्र हो निपटारा: शिवपाल शर्मा


मंडी, 13 दिसंबर (हि.स.)। सर्व देवता सेवा समिति ने मांग की है कि देवताओं को दी जाने वाली दस बिस्वा भूमि के एफआरए मामलों का शीघ्र निपटारा किया जाए। सर्वदेवता सेवा समिति की कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष शिव पाल शर्मा की अध्यक्षता में संस्कृति सदन मोतीपुर- कांगणीधार में आयोजित की गई l जिसमें कारदारों ने मांग रखी है कि देवी-देवताओं को शिवरात्रि के दौरान बैठाया जाता है, वहां पर जिन देवी-देवताओं को अभी बैठने का स्थान नहीं मिला है, उन देवताओं को वहां बैठने की जगह दी जाए। इसके साथ ही पैगोडा शैली के तंबू जहां जहां देवी-देवता बैठते हैं वहां पर लगाए जाएं l

इसके अलावा गैर पंजीकृत देवी-देवताओं को पड्डल मैदान में बैठने के लिए चौहटा की अंतिम जातर की तरह अलग स्थान दिया जाए ताकि श्रद्धालुओं को देवी देवताओं के दर्शन करने के लिए कठिनाइयों का सामना न करना पड़े l

कारदारों ने उपायुक्त मंडी से अनुरोध किया है कि दस बिस्वा भूमि एफआरए के जो मामले रह गए हैं उनका भी शीघ्र निपटारा किया जाए। बैठक में यह बात भी उठाई गई कि आम जनता की शिकायत है कि कुछ एक देवी- देवताओं के कारदार देवताओं को घर बुलाने पर आधा घंटा बैठने के लिए जलपान आदि के लिए लोगों से भारी मात्रा में रकम वसूलते हैं। जबकि एक ही दिन में ऐसे ही कई आयोजन किए जाते हैं, जिससे लोगों में देवताओं की आस्था भी खत्म हो रही है और श्रद्धालुओं पर भी बोझ पड़ रहा है। इसी तरह देवताओं को शिवरात्रि में प्रशासन द्वारा बुलाया जाता है और राशन, मानदेय व यात्रा भत्ता तथा अन्य सुविधाएं प्रदान की जाती है। कुछ एक कारदार उस समय देवताओं को धाम के लिए ले जाते है और श्रद्धालु जो देवी देवताओं के दर्शन के लिए आते हैं उनको देवताओं के दर्शन नहीं हो पाते हैं और उनकी भावना कों ठेस पहुंचती है।

बैठक में यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि कारदार ऐसी शिकायतों को दूर करें, जिससे श्रद्धालुओं की भावना को ठेस न पहुंचे। देवी-देवताओं की मर्यादा को देखते हुए कार्य करें अन्यथा ऐसी शिकायत आने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। क्योंकि कोई भी देवी-देवता पैसा नहीं मांगता है लोग़ आपकी भावना के अनुसार खुद देवताओं को चढ़ावा चढ़ाते हैं l देवता अगर भंडार से श्रद्धालुओं के बुलावे पर धाम के लिए जाता है तो उसकी व्यवस्था कारदार श्रद्धालुओं को देखते हुए करें l

सर्व देवता सेवा समिति ने प्रस्ताव पारित किया कि मेला शिवरात्रि के दौरान कोई भी देवता अपना स्थान छोड़ कर मेले से धाम के लिए नहीं जाएंगे। सर्वदेवता सेवा समिति ने मांग की है कि महंगाई को देखते हुए जो राशन भत्ता पचास प्रतिशत बढ़ाया जाए। मेले के दौरान देवी देवताओं के साथ जो कारकून आते है और देवता के साथ ठहरते है उन केलिए देवता के भंडार से खर्च करना पड़ता है।

इस बैठक में वरिष्ठ उप प्रधान भीम चंद सरोच, उप प्रधान राजू राम, मोहन लाल, तीर्थ राज, गोबिंद ठाकुर, रेवती राम मुख्य सलाहकार, खीमा राम युद्ध कुमार,भगत राम, डीक पाल शर्मा सलाहकार, तोलू राम, लेख राज पटियाल संगठन सचिव, किशोरी लाल, रमेश कुमार, गिरधारी लाल, हरीश कुमार, इंद्र सिंह आदि आदि मौजूद रहे l

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

Share this story