एचआरटीसी पेंशन कल्याण संघ जिला हमीरपुर के पेंशनरों की बैठक आयोजित

WhatsApp Channel Join Now

हमीरपुर, 05 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल पथ परिवहन निगम पेंशन कल्याण संघ जिला हमीरपुर के पेंशनरों की बैठक हमीरपुर बस स्टैंड में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हुकुमचंद की बैठक में विशेष तौर पर प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रम राणा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान पेंशन से संबंधित मांगों को लेकर पथ परिवहन निगम पेंशन कल्याण संघ हमीरपुर के पदाधिकारीयो ने बस अड्डा परिसर में बैठक आयोजित की।

वही प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रम राणा ने कहा कि एचआरटीसी पेंशनरों को लेकर मुख्यमंत्री के साथ कार्यकारिणी करने के सदस्य मुलाकात की है। हर माह की पहली तारीख के आसपास पेंशन देने के लिए आग्रह किया गया।उ न्होंने कहा कि वर्ष 2016 के बाद संशोधित वेतनमान व पेंशन निर्धारण के तहत अन्य विभागों व बोर्डों के पेंशनरों को एरियर का भुगतान कर दिया गया है। लेकिन पथ परिवहन निगम के पेंशनरों को अब तक एक भी रुपया नहीं मिला है। यह विडंबना है कि प्रदेश की जीवन रेखा माने जाने वाले विभाग के पेंशनर ही सबसे ज्यादा उपेक्षित हैं। इससे बुजुर्ग पेंशनरों को आर्थिक तंगी और मानसिक पीड़ा झेलनी पड़ रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा

Share this story