नगर परिषद नाहन के महिला वार्डो का आरक्षण 8 जुलाई को

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 05 जुलाई (हि.स.)। उपमंडलाधिकारी नाहन राजीव सांख्यान ने सूचना जारी करते हुए बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनुपालना में नगर परिषद नाहन के 13 वार्डों में से एक वार्ड अनुसूचित वर्ग की महिला हेतु तथा शेष अन्य वार्डो में से 5 वार्ड महिलाओं हेतु आरक्षित किए जाने है।

उपमंडल अधिकारी ने जिला वासियों को सूचित किया है कि उपायुक्त सिरमौर द्वारा प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए इन वार्डों के आरक्षण का निर्धारण 8 जुलाई को सायं 4ः30 बजे नगर परिषद के कार्यालय सभागार में लॉट द्वारा किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story