कारगिल में हुए शहीदों को दी श्रद्धांजलि
कुल्लू, 26 जुलाई (हि.स.)। उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने सभी को कारगिल विजय दिवस की बधाई देते हुए कहा कि देश की आजादी के बाद कारगिल युद्ध सहित अन्य युद्धों में हिमाचल प्रदेश के वीर सपूतों का देश की सीमाओं की रक्षा में अहम योगदान रहा है। कारगिल युद्ध में हिमाचल प्रदेश के 52 वीर सैनिकों ने देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। कुल्लू जिले के निरमंड उपमंडल के हवलदार डोला राम ने भी कारगिल युद्ध में शहादत पाई।
उन्होंने शहीद सैनिकों को नमन करते कहा कि देश की सीमाएं आज हमारे वीर सैनिकों की बदौलत ही सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध में अदम्य वीरता व शौर्य के लिए 4 परमवीर चक्र दिये गए थे जिनमें से 2 परमवीर चक्र हिमाचल के वीर सपूतों ने पाए। जिनमें से एक कांगड़ा के कैप्टन विक्रम बत्रा को मरणोपरांत तथा बिलासपुर के संजय कुमार को दिया गया
आज देश कारगिल विजय दिवस की पच्चीसवीं सालगिरह मना रहा है। 25 साल पहले कारगिल की चोटी पर पाकिस्तान को परास्त कर हमारे वीर जवानों ने कारगिल की पहाड़ियों पर तिरंगा लहराया था। 1999 में दुश्मन देश को धूल चटाकर अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीदों की याद में देश विजय दिवस मना रहा है। लगभग दो महीने तक चले इस युद्ध में दोनों देशों के कई सैनिक मारे गए थे और आज के दिन यानी 26 जुलाई, 1999 में भारत ने कारगिल की जंग जीत ली थी, तभी से इस दिन को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन भूतपूर्व सैनिक सामुदायिक भवन में किया गया कार्यक्रम में उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश और भूतपूर्व सैनिकों द्वारा शहीदों की शौर्य गाथा पर प्रकाश डाला गया और साथ ही शहीदों को पुष्पांजलि दी गयी।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह / सुनील शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।