मंडी के पड्डल मैदान में इनडोर स्टेडियम बनाने के विरोध में उतरा मंडी नागरिक अधिकार मंच
मंडी, 05 अक्टूबर (हि.स.)। मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में एक और कंकरीट का ढांचा बनाकर इसकी हरियाली को खत्म करने, आपदा व युद्ध के समय प्रयोग में आने वाले मैदान का दायरा कम करने तथा अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि मेले के लिए जगह तंग हो जाने के खतरे को देखते हुए मंडी अधिकार मंच ने इसका कड़ा विरोध किया है।
शनिवार को नागरिक अधिकार मंच ने अतिरिक्त उपायुक्त मंडी के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को भेजा तथा उनसे आग्रह किया कि प्रस्तावित इनडोर स्टेडियम को किसी दूसरी जगह पर बनाया जाए। इस ऐतिहासिक मैदान के साथ और खिलवाड़ न किया जाएए ऐसा किया गया तो आने वाले समय में कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं।
मंच के महासचिव सुरेश सरवाल की अगुवाई में दिए गए इस ज्ञापन में कहा गया कि यह मैदान एक ऐतिहासिक विरासत है और इसका अपना ही अलग महत्व हैए क्योंकि 1905 में जब भूकंप आया था, तब मंडी शहर के लोगों ने पड्डल मैदान में इकटठा हो कर अपनी जान बचाई थी। 1962 में जब भारत चीन युद्ध चल रहा था तो उस समय पड्डल मैदान में ही भारतीय सेना को ठहराया गया था। मंडी का शिवरात्रि मेला भी पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। यह मैदान मंडी शहर के लोगों की खेल गतिविधियों का केंद्र है और लोगों के सुबह घूमने के लिए उपयुक्त स्थान है। मंडी शहर में अभी तक जो भी मैदान थेएवहां पर कंकरीट के भवन बनाकर उनके अस्तित्व को खत्म कर दिया गया हैएचाहे कॉलेज का मैदान हो या फिर बाल स्कूल का, इन सभी को खत्म कर दिया गया है। यदि पड्डल मे इन्डोर स्टेडियम बन गया तो मंडी के लोगों के खेलने व घूमने के लिए शहर में कोई भी उपयुक्त स्थान नहीं बचेगा।
मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया कि इस इनडोर स्टेडियम को किसी और जगह पर स्थानांतरित किया जाए। मंडी शहर में बहुत सी ऐसी जगह हैं जहां पर इनडोर स्टेडियम बनाया जा सकता है। मुख्यमंत्री से उम्मीद जताई गई कि इस मामले को संज्ञान में लेते हुए मंडी शहर के लोगों को न्याय दिलाने का कार्य करें। आने वाले समय में मंडी नागरिक अधिकार मंच शहर में लोगों की राय लेते हुए एक जनमत का भी आयोजन करेगी जिसमें जनता की भागीदारी को सुनिश्चित किया जाएगा और पड्डल मैदान को बचाने में अपनी भूमिका निभाएं। इस प्रतिनिधिमंडल में मंच के महासचिव सुरेश सरवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र सैनी, अजय वैद्य, प्रकाश सिद्धार्थ, गोपेंद्र कुमार, अंकुर शर्मा व परविंद्र कुमार इत्यादि ने हिस्सा लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।