मंडी के निर्माणाधीन परिसर में फिर हुआ भूस्खलन

मंडी के निर्माणाधीन परिसर में फिर हुआ भूस्खलन
WhatsApp Channel Join Now
मंडी के निर्माणाधीन परिसर में फिर हुआ भूस्खलन


मंडी, 12 मई (हि.स.)। मौसम विभाग के यलो अलर्ट के बीच रविवार को भी मौसम ने खूब रंग दिखाया। कई जगह पर दोपहर के समय खूब बारिश हुई। आंधी तुफान भी आया, ओले भी गिरे। मंडी शहर के स्कूल बाजार में निर्माणाधीन पार्किंग व व्यावसायिक परिसर में एक बार फिर से भूसख्लन हुआ और बिजली के मुख्य लाइन के खंबे भी इससे धराशायी हो गए। गनीमत यह रही कि काम पर डटे मजदूर मौके से भाग गए और कोई अनहोनी नहीं हुई।

यह परिसर इन दिनों अपनी पूर्णता की ओर बढ़ रहा है। अभी पिछली बरसात में हुए भूसख्लन से टूटी सड़क कुछ ही दिन पहले पूरी तरह से मरम्मत के बाद सही हो पाई थी कि रविवार को फिर से सड़क की तरफ का एक भाग धड़ाम से नीचे जा गिरा। इससे यहां से गुजर रही बिजली की मुख्य लाइन भी धराशायी हो गई। इसके धराशायी होते ही शहर के अधिकांश भागों में बिजली गुल हो गई। कई जगह पर तो बिजली बोर्ड के कर्मियों ने दूसरी लाइनों से जोड़ कर बिजली को चालू कर दिया मगर फिर भी शहर के कई भागों में देर शाम तक बिजली गुल रही। बड़ा भूसख्लन हुआ है ऐसे में इसे दरूस्त करने में काफी समय लगेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ मुरारी/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story