किसमें कितना है दम में छाई मंडी की चेष्टा शर्मा, पांचवें राउंड में रही रनर अप
मंडी, 29 सितंबर (हि.स.)। मंडी की चेष्टा शर्मा ने इन दिनों चल रहे किसमें है कितना दम सीजन 10 के मल्टी टैलेंट रियलिटी शो एक्टिंग वर्ग ग्रेड फिनाले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रनर अप का खिताब हासिल किया है। यह संग्राम टीवी रियलिटी शो 24 सितंबर से 5 अक्टूबर तक पंजाब के धूरी स्थित प्रिंस विला एनएच 21 संगरूर मार्ग नजदीक कोर्ट परिसर में चल रहा है। इसमें देश भर के आठ राज्यों से आए नवोदित कलाकार भाग ले रहे हैं।
चेष्टा शर्मा इससे पहले इस शो के चार राउंड जीत कर ग्रेड फिनाले में पहुंची थी। वह मंडी के डीएवी स्कूल में दसवीं की पढ़ाई कर रही है व जिले की निहरी तहसील के गांव शंडरा झुंगी की रहने वाली है। 14 से 21 आयु वर्ग के एक्टिंग ग्रुप में हिस्सा लेते हुए चेष्टा लगातार आगे बढ़ती आई है और इस मुकाम पर पहुंच कर यह उपलब्धि हासिल की है। उसके पिता भूप राज जो मंडी में निजी कार्य करते हैं ने बताया कि चेष्टा को एक्टिंग का बड़ा शौक है। वह बचपन से ही इसमें रूचि लेती आ रही है। पाठशाला में रहते हुए भी वह एक्टिंग के क्षेत्र में सक्रिय रहती है। एक्टिंग वर्ग में उसका मुकाबला देश भर से आए 10 प्रतिभागियों में हुआ।
चेष्टा शर्मा मंडी क्षेत्र से इस शो में भाग लेने वाली इकलौती प्रतिभागी थी। शुक्रवार रात को ही उसका यह मुकाबला हुआ जिसमें वह रनर अप रही है
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।