मंडी में हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने जलाया आधुनिक रावण
मंडी, 12 अक्टूबर (हि.स.)। हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति जिला इकाई मंडी द्वारा बेटी बचाओ अभियान के तहत मंडी के पड्डल ग्राउंड मंडी में आधुनिक रावण का दहन किया गया। ज्ञान विज्ञान समिति जिला इकाई मंडी के अध्यक्ष ललित शर्मा वर्ष 2001 के जनगणणा के आंकड़ों में घटते बाल लिंगानुपात में बेटियों की घटती संख्या पर संज्ञान लेते हुए हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति द्वारा पूरे प्रदेश में बेटी बचाओं अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें नवरात्रों में मंदिरों में पर्चा बांटा जाता है और बेटा-बेटी में भेदभाव न करने की अपील की जाती है।
विजयदशमी के दिन हर साल हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति आधुनिक रावण को जलाती है। समिति का मानना है कि वर्तमान समय में रावण दहन का संदर्भ भी बदल गया है। आज हमें उस दसमुखी रावण को जलाने की जरूरत है जो कन्या भ्रूण हत्या के लिए जिम्मेदार है। जिसमें हमारी रूढ़ीवादी सोच, वंश कौन चलाएगा, हमारी संपति का कौन वारिस होगा, बेटा पिंडदान करेगा तो मुक्ति मिलेगी, बेटा बुढ़ापे का सहारा, बेटी पैदा होगी तो दहेज देना पड़ेगा़, बेटी घाटे का सौदा, बेटी पराया धन, बेटीयों को कम आंकना, बेटियों को प्रताडि़त करना ये बुराईयां आज रावण के रूप में विराजमान है। आज हमें इन बुराईयों को जलाने की जरूरत है जो हमारी मानसिकता में घर कर गई है। आज हमें इस मानसिकता को बदलने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि आज हमारी बेटियां शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र में आगे आ रही है। वो अपने मां-बाप का बुढ़ापे का सहारा बन रही है। शायद ऐसा कोई ही क्षेत्र हो जहां लड़कियों ने अपना पर्चम न लहराया होगा। इसके बावजूद भी समाज में उनके साथ हर सामाजिक,आर्थिक व राजनैतिक स्तर पर भेदभाव देखा जा सकता है। बेटियों के साथ छेड़छाड़ व बलात्कार की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जो हमारी पिछड़ी सोच को दर्शता है।
हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक विजयदशमी के मौके पर आप सब से अपील करती है कि आप सब भी हमारे साथ बेटी बचाओं अभियान में शामिल होकर बेटियों की सुरक्षा के लिए आगे आएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।