मंडी के प्रणव महेंद्रु को बेस्ट यंग वाइल्ड फोटोग्राफर का अवार्ड

मंडी के प्रणव महेंद्रु को बेस्ट यंग वाइल्ड फोटोग्राफर का अवार्ड
WhatsApp Channel Join Now
मंडी के प्रणव महेंद्रु को बेस्ट यंग वाइल्ड फोटोग्राफर का अवार्ड


मंडी, 23 जनवरी (हि.स.)। छोटी काशी मंडी के प्रणब महेंद्रु को बेस्ट यंग वाइल्ड फोटोग्राफर का राष्ट्रीय युवा पुरस्कार मिला है । यह पुरस्कार बेंगलुरु में एक समारोह के दौरान नेचर इन फॉक्स संस्था द्वारा बॉलीवुड की सेलिब्रिटी दिया मिर्जा के माध्यम से दिया गया । प्रणव महेंद्रू के नाना अजीत कपूर बताया कि प्रणब को ऑल इंडिया स्तर पर वेस्ट यंग वाइल्ड फोटोग्राफर का इनाम मिला है।

उन्होंने बताया कि इस समारोह के बाद एक अन्य समारोह में उन्हें राजस्थान के जयपुर में टाइगर फेस्टिवल समारोह के दौरान राज्यपाल कलराज मिश्रा द्वारा भी वेस्ट फोटोग्राफर का अवार्ड दिया। मंडी के लिए यहां गर्व की बात है कि दसवीं की कक्षा में अध्यनरत इस युवा फोटोग्राफर ने जो उपलब्धि हासिल की है वह ऑल इंडिया स्तर पर है । प्रणब को बचपन से ही फोटोग्राफी करने का शौक था तथा उनके पिता विनीत महेंद्रू ने अच्छे कैमरे लेकर उन्हें इस कार्य की ओर उनका पूरा साथ दिया। अपनी फोटोग्राफी के माध्यम से वाइल्ड लाइफ में जो छोटी सी उम्र में उपलब्धि हासिल की उससे मंडी का नाम रोशन हुआ है। प्रणब के नाना अजीत कपूर व्यवसाय होने के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के जिला मंडी के पूर्व मीडिया प्रभारी रह चुके हैं ।

उन्होंने बताया कि नेचुरल फोटोग्राफी करता है तथा उन फोटोग्राफी को वाइल्डलाइफ साइट पर भेजता है । उनके दुर्लभ चित्र बड़े पैमाने पर विश्व स्तर पर बिक चुके हैं तथा उन्होंने अपनी एक डॉक्यूमेंट्री भी तैयार की है जिसमें उनके वह तमाम दुर्लभ छायाचित्र है। उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम यह रहा की उन्हें राष्ट्रीय स्तर का अवार्ड मिला है।

हिन्दुस्थान समाचार/ मुरारी/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story