मंडी में चुनाव के समय किए वादों को पूरा करें विक्रमादित्य: आश्रय शर्मा
मंडी, 05 जून (हि. स.)। पं. सुखराम के पोते एवं कांग्रेस के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव हार जाने के बाद भी विक्रमादित्य सिंह प्रदेश सरकार में लोकनिर्माण मंत्री हैं और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है, ऐसे में मंडी में लोकसभा चुनाव के दौरान किए वादों को पुरा करवाएं।
यहां पत्रकारों से बात करते हुए आश्रय ने कहा कि विक्रमादित्य ने कहा था कि चार जून को लोकसभा का परिणाम निकलेगा और पांच जून को कूनकातर और पंडोह के क्षतिग्रस्त हुए पुलों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज पांच जून हो गई इसलिए अपने वादे के अनुसार लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह विकास कार्य करवाना शुरू कर दे। आश्रय शर्मा ने मंडी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत को उनकी शानदार जीत पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए बहुमत दिया है। उन्होंने कहा कि अठाहरवीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में भाजपा एक बार फिर सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश भर में नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा है। वहीं मंडी संसदीय सीट पर मोदी के अलावा मतदाताओं ने पूर्व मु यमंत्री जयराम ठाकुर के नाम पर भाजपा को वोट दिया है। वहीं पर भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत को जो प्रचंड बहुमत मिला है, लोगों ने महसूस किया कि इतनी छोटी उम्र में मंडी की इस बेटी ने इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है। इसकी वजह से मंडी के लोगों ने उन्हें अपना आर्शीवाद दिया है। आश्रय शर्मा ने कहा कि कंगना को इन लोकसभा चुनावों में मंडी सदर से भारी लीड मिली है, जिसके लिए वे सदर की जनता के आभारी हंै । वहीं मंडी में पंडित सुखराम और अनिल शर्मा का क्या कद है यह भी बता दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह पहले तो कंगना के छोटे भाई बने। मगर चुनाव के अंत तक आते-आते बाबुल बनकर उन्हें विदा करने की तैयारियों में जुट गए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मंडी के लोगों के खिलाफ षडय़ंत्र रचा जिसका जवाब मंडी के लोगों ने इस चनाव में दिया है। कंगना संसद में मंडी संसदीय क्षेत्र की प्रखर आवाज बनकर उभरेगी और यहां के मुददों को संसद में उठाएगी। आश्रय शर्मा ने कहा कि पं.सुख्राम हिमचल ही नहीं देश की राजनीति का बड़ा नाम और बड़ा चेहरा रहे हैं। मंडी में कांग्रेस में भी उनके समर्थकों ने कंगना के पक्ष में वोट डाले। उन्होंने कहा कि मंडी की राजनीति को कई बार अस्थिर करने की कोशिश की गई। मगर हर बार मंडी की जनता ने उसका करारा जवाब दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/मुरारी/उज्जवल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।