मनाली-लेह मार्ग पर दोतरफा वाहनों की आवाजाही 29 मई से खुलेगी

मनाली-लेह मार्ग पर दोतरफा वाहनों की आवाजाही 29 मई से खुलेगी


शिमला, 26 मई (हि.स.)। सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण 427 किलोमीटर लंबे मनाली लेह मार्ग पर 29 मई सोमवार से दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही आरंभ हो जाएगी । फिलहाल बारालाचा दर्रे पर लगातार हो रही बर्फबारी व खराब मौसम के कारण ओड इवन व्यवस्था के तहत एक दिन दारचा से लेह की ओर जबकि दूसरे दिन लेह से दारचा की ओर वाहनों की आवाजाही हो रही है ।

जिले में पर्यटन सीजन प्रभावित न हो इसके लिये होटल एसोसिएशन की मांग पर 29 मई से मनाली लेह मार्ग पर दोतरफ़ा वाहनों की आवाजाही के लिये खोल दिया जाएगा ।

उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने बताया कि होटल एसोसिएशन की मांग पर 29 मई सोमवार से खोलने का निर्णय लिया है लेकिन सूरजताल से भरतपुर तक आठ किलोमीटर में तंग सड़क को देखते हुए पुलिस की तैनाती के साथ वाहनों को आवाजाही होगी ।

उपायुक्त ने बताया कि फोर बाई फोर व चेन लगे वाहन सुबह 6 से 9 बजे के बीच दोनों तरफ सोमवार से जाने की अनुमति रहेगी।

उपायुक्त लाहौल स्पीति ने लोगों व पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मौसम को देखते शाम के बाद सफर न करने की सलाह दी है। उपायुक्त ने यह भी कहा कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा जारी एडवाइजरी की भी अनुपालना भी सुनिश्चित बनाएं।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story