सैंज बाजार में खड्ड किनारे फिसलने से व्यक्ति की मौत

WhatsApp Channel Join Now

कुल्लू, 03 जनवरी (हि.स.)। कुल्लू जिला के अंतर्गत तहसील सैंज में सैंज बाजार के समीप खड्ड के किनारे पैर फिसलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान ग्राम पंचायत रैला से संबंध रखने वाले सूमा निवासी हरीराम के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरीराम अपने परिवार के साथ सैंज बाजार में किराए के कमरे में रहता था। बताया जा रहा है कि वह अपने कमरे से खड्ड की ओर गया हुआ था। इसी दौरान सैंज बाजार के समीप खड्ड की ओर जाने वाले रास्ते में वह अचेत अवस्था में पाया गया।

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस थाना सैंज को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच के दौरान उक्त व्यक्ति मृत अवस्था में पाया गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने हरीराम की मौत को लेकर किसी भी प्रकार की आशंका व्यक्त नहीं की है। परिजनों के अनुसार उसके शरीर पर किसी भी प्रकार की चोट के निशान नहीं पाए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक कुल्लू मदन लाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस थाना सैंज में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह

Share this story