शिलाई में 137 ग्राम चरस सहित युवक गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
शिलाई में 137 ग्राम चरस सहित युवक गिरफ्तार


नाहन, 05 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस थाना शिलाई की टीम गश्त के दौरान बस स्टैंड शिलाई में मौजूद थी, तभी गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि बाज़ार शिलाई–रोनहाट रोड पर स्थित तोमर भोजनालय के पास भीन्दर सिंह, पुत्र सोभा राम, निवासी गांव पन्दोग, डाकघर काण्डो भटनोल, तहसील शिलाई, जिला सिरमौर, चरस बेचने का धंधा करता है और वर्तमान में भी उसके पास चरस मौजूद है।

सूचना की विश्वसनीयता को देखते हुए पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संदिग्ध भीन्दर सिंह को मौके पर काबू किया तथा उसके हाथ में पकड़े बैग की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से 137 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की।

इस संबंध में आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना शिलाई में एन डी पी एस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी भीन्दर सिंह को गिरफ्तार कर माननीय अदालत से पुलिस हिरासत रिमांड की मांग की है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह यह चरस कहां से लाया था और इस अवैध काम में इसके अन्य कौन-कौन से साथी शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story