मालवणी में 1.17 करोड़ रुपये के ड्रग सहित दो गिरफ्तार
मुंबई, 11 जनवरी (हि.स.)। मालवणी में पुलिस ने ड्रग बनाने वाले लैब पर छापा मारकर 1.17 करोड़ रुपये की ड्रग सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। मालवणी पुलिस इस मामले की गहन छानबीन कर रही है।
मालवणी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चिमाजी आढाव ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि पुलिस को मालवणी में एक घर में ड्रग बनाए जाने की जानकारी मिली थी। इसी आधार पर पुलिस ने घर पर छापा मार कर लैब का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने यहां से 1.17 करोड़ रुपये से अधिक का ड्रग बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने अबरार शेख और नूर चौधरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस छानबीन कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजबहादुर/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।