महासू महाराज की यात्रा हेतू प्रबंधों बारे उद्योग मंत्री की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
महासू महाराज की यात्रा हेतू प्रबंधों बारे उद्योग मंत्री की अध्यक्षता में बैठक आयोजित


नाहन, 04 नवंबर (हि.स.)। उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोज़गार मंत्री हर्षवर्धन चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार काे पंचायत भवन शिलाई में 14 दिसंबर को गांव पश्मी में महासू महाराज (चालदा महाराज) की यात्रा के दौरान व्यवस्थाओं के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उद्योग मंत्री ने सभी विभागों के अधिकारियों से विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस यात्रा के दौरान क्षेत्रवासियों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए हर विभाग उनके विभाग से संबंधित सभी तैयारियां जल्द पूर्ण करें। उन्होनें श्रद्वालुओं की सुरक्षा तथा सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस को विशेष दिशा निर्देश दिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story