नेपाली मूल के व्यक्ति के अंतिम संस्कार के लिए उपलब्ध करवाई लकड़ियां

WhatsApp Channel Join Now
नेपाली मूल के व्यक्ति के अंतिम संस्कार के लिए उपलब्ध करवाई लकड़ियां


मंडी, 04 जनवरी (हि.स.)। मंडी की सामाजिक संस्था मदन लाल सेवा समिति की ओर से नेपाली मूल के एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियां उपलब्ध करवाकर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया है। मंडी जिला की बल्हघाटी के बैहना में नेपाली मूल के अली बहादुर अधिकारी का अंतिम संस्कार करवाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार अली बहादुर अधिकारी मंडी बस स्टैंड से लापता हुआ था। उसका शव बल्ह के चक्कर पुल के पास सुकेती खड्ड में पड़ा मिला। मदन लाल सेवा समिति के अध्यक्ष किशोरी लाल ठाकुर ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि नेपाली मूल के उक्त व्यक्ति के अंतिम संस्कार करवाने के लिए उसके परिजनों के पास पैसे नहीं है तो उन्होंने आगे बढ़कर उसके लिए लकड़ियों का प्रबंध करवाया और उसका अंतिम संस्कार करवाया।

उन्होंने बताया कि मदन लाल सेवा समिति अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए इस तरह के बेसहारा लोगाें के अंतिम संस्कार व अन्य तरह की मदद मुहैया करवाती है। भविष्य में भी इस तरह की मदद के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

Share this story