कुल्लू में गणेश उत्सव की धूम

WhatsApp Channel Join Now
कुल्लू में गणेश उत्सव की धूम


कुल्लू, 19 सितंबर (हि.स.)। देश भर में गणेश उत्सव की धूम शुरू हो गई है। जिला कुल्लू में कुछ साल पहले तक गणेश उत्सव नहीं मनाया जाता था लेकिन सर्व प्रथम भुंतर में गणेश उत्सव का शुभारंभ हुआ और उसके बाद धीरे - धीरे अनेक स्थानों पर गणेश उत्सव मनाया जाने लगा। खासकर बाहरी राज्यों से आए लोगों ने इस गणेश उत्सव को प्राथमिकता के आधार पर मनाना शुरू किया था।

गणेश उत्सव का मंगलवार को शुभारंभ हुआ है। दोपहर बाद अनेकों स्थानों के लिए भगवान गणेश जी की मूर्तियां रवाना हुई। पूरे कुल्लू शहर में उत्सव सा माहौल बन चुका है।

प्राचीन हनुमान मंदिर में गणेश जी की भव्य मूर्ति स्थापित की गई है। प्राचीन हनुमान मंदिर में हर साल बड़े स्तर पर मनाया जाता है। मंदिर में प्रतिदिन सैंकड़ों भक्त अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं ओर भजन कीर्तन के पश्चात प्रसाद ग्रहण किया। कुल्लू के अनेक स्थानों पर गणेश उत्सव बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से मनाया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल

/सुनील

Share this story