लोकसभा चुनाव : अनुराग ठाकुर 13 और कंगना रनौत 14 मई को भरेंगे नामांकन

लोकसभा चुनाव : अनुराग ठाकुर 13 और कंगना रनौत 14 मई को भरेंगे नामांकन
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनाव : अनुराग ठाकुर 13 और कंगना रनौत 14 मई को भरेंगे नामांकन


शिमला, 04 मई (हि.स.)। हिमाचल की चार लोकसभा सीटों पर आखिरी चरण में पहली जून को चुनाव हो रहे हैं। इसी दिन विधानसभा की छह सीटों पर उपचुनाव भी होना है। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया 7 मई से प्रारंभ होगी। 14 मई तक प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर पाएंगे। चार जून को परिणाम आएंगे। प्रदेश भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने का शेड्यूल घोषित कर दिया है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि कांगड़ा लोकसभा सीट से डॉ. राजीव भारद्वाज 10 मई, हमीरपुर से अनुराग ठाकुर और शिमला से सुरेश कश्यप 13 मई और मंडी से कंगना रनौत 14 मई को नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा के उपचुनाव में नौ मई को रवि ठाकुर (लाहौल स्पीति), 10 मई को आईडी लखनपाल (बड़सर), राजिंदर राणा (सुजानपुर) व देविंदर कुमार भुट्टो (कुटलैहड़) और 14 मई को सुधीर शर्मा (धर्मशाला) व चैतन्य शर्मा (गगरेट) अपना नामांकन भरेंगे।

उन्होंने संगठनात्मक कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में 50 से ज्यादा पन्ना प्रमुख कार्यक्रम हो चुकी है जिसमें 140000 से अधिक पन्ना प्रमुख भाग में चुके है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और सरकार चुनावी मुद्दों से भाग रही है और उनके पास अपने कार्यकाल में कोई भी ऐसी बात नहीं है जो वह जनता तक पहुंचा सके। इसलिए योजना पूर्वक मुख्यमंत्री अभद्र बयानबाजी कर रहे है बयान जिससे जनता का ध्यान भटकाया जा सके। कभी काला नाग, भेड़ बकरी बोल रहे हैं और विक्रमादित्य तो कभी मेंढक शब्द का प्रयोग भी कर लेते हैं। प्रतिभा सिंह तो हमारे प्रत्याशी को किसी चीज के साथ तुलना कर देते है।

राजीव बिंदल ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा वर्तमान कांग्रेस सरकार की प्रदेश को 5 देन है एक झूठ बोलना, धोखा देना, कर्ज लेना, मित्रो को ऐश करवाना और भाजपा को गली देना। शायद यही इनका एजेंडा भी है , पर भाजपा का एजेंडा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के काम पर चुनाव लड़ना है।

उन्होंने कहा वैसे तो कांग्रेस पार्टी की 30 या 35 लोकसभा सीटें आएगी पर फिर भी वह स्पष्ट करें की क्या उनके प्रधानमंत्री उम्मीदवार राहुल गांधी होंगे, जो एक के बाद एक स्थान से भागते हुए स्मृति ईरानी के दर से लास्ट मोमेंट पर रायबरेली पहुंच गए।

उन्होंने कहा कि जनता मुख्यमंत्री व प्रियंका गाँधी से सवाल पूछ रही है कि महिलाओं को सम्मान राशि कब मिलेगी? काग्रेंस सरकार ने फार्म भरवा दिए परन्तु एक पैसा भी नहीं मिला, दूसरा चुनाव आ गया। अब फिर फार्म भरवा रहे हैं, प्रदेश की जनता जानना चाहती हैं पहले वाले 2022 के फार्म कौन सी कबाड़ी की दुकान पर बेचें? और 2024 के चुनाव फार्म बेचने का ठेका कौन से कबाड़ी को दिया है? ये हिमाचल की जनता मुख्यमंत्री से जानना चाहती है।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story