सिरमौर में 14 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
नाहन, 27 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली और हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार सिरमौर जिले में 14 दिसंबर 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश हंस राज ने दी।
यह लोक अदालत जिला न्यायालय नाहन, न्यायालय परिसर पांवटा साहिब, राजगढ़ और शिलाई में आयोजित की जाएगी जहां विभिन्न प्रकार के मामलों का त्वरित और सुलभ निपटारा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में वैवाहिक मामले, मोटर दुर्घटना दावा, बैंक चैक बाउंस के मामले, श्रम कानून बैंक लोन, बिजली व पानी बिल भुगतान के मामले, राजस्व मामले, भूमि अधिग्रहण, एवम् समाधेय अपराध समेत कई अन्य प्रकार के मामलों का निपटारा किया जाएगा।
अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सिरमौर के निवासियों से अपील की है कि वे इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक भागीदारी करें और अपने लंबित मामलों का निपटारा त्वरित और सरल प्रक्रिया से सुनिश्चित करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।