जम्मू में मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह में उपराज्यपाल लेंगे सलामी; मुख्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि

WhatsApp Channel Join Now
जम्मू में मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह में उपराज्यपाल लेंगे सलामी; मुख्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि


जम्मू, 15 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर सरकार ने गणतंत्र दिवस-2026 के जश्न के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जम्मू के एम.ए. स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की अध्यक्षता करेंगे और सलामी लेंगे जबकि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में भाग लेंगे।

सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) द्वारा संभागीय आयुक्त जम्मू-कश्मीर को जारी एक आधिकारिक संचार के अनुसार विभिन्न मंत्रियों और गणमान्य व्यक्तियों को गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करने और 26 जनवरी, 2026 को केंद्र शासित प्रदेश के विभिन्न जिला मुख्यालयों पर सलामी लेने के लिए नियुक्त किया गया है।

तय कार्यक्रम के अनुसार उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी श्रीनगर में गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे जबकि स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्री सकीना मसूद इटू अनंतनाग में सलामी लेंगी। मंत्री जावेद अहमद राणा को पुंछ सौंपा गया है, मंत्री जावीद अहमद डार बारामूला में समारोह की अध्यक्षता करेंगे और मंत्री सतीश शर्मा कठुआ में सलामी लेंगे।

आदेश में आगे कहा गया है कि उपरोक्त मंत्रियों द्वारा कवर नहीं किए गए जिला मुख्यालयों पर, डीडीसी अध्यक्ष गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे। उप-विभागीय मुख्यालयों पर जिम्मेदारी उप-विभागीय मजिस्ट्रेटों को सौंपी गई है जबकि तहसील, ब्लॉक और नगरपालिका मुख्यालयों में, सलामी संबंधित उपायुक्तों द्वारा तय किए गए अनुसार तहसीलदार या वरिष्ठतम नागरिक अधिकारी द्वारा ली जाएगी।

सरकार ने सभी संबंधित अधिकारियों को राष्ट्रीय समारोह को चिह्नित करने के लिए जम्मू-कश्मीर में सुचारू, गरिमापूर्ण और अच्छी तरह से समन्वित समारोह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

Share this story