नेरचौक मेडिकल कॉलेज में तीमारदारों के लिए डोरमेट्री व कमरों की सुविधा शुरू

WhatsApp Channel Join Now
नेरचौक मेडिकल कॉलेज में तीमारदारों के लिए डोरमेट्री व कमरों की सुविधा शुरू


मंडी, 02 जनवरी (हि.स.)। इलाज के लिए अस्पतालों में पहुंचने वाले मरीजों के साथ कई दिनों तक रहने वाले तीमारदारों की परेशानी अब कम होने जा रही है। मंडी जिला के लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक ने सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए तीमारदारों के लिए सस्ती दरों पर कमरों और डॉरमेट्री की नई सुविधा शुरू कर दी है। यह कदम न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को मानवीय स्वरूप देगा, बल्कि मरीजों की सुचारू देखभाल में भी मददगार साबित होगा। इसी कड़ी में इस सुविधा का शुभारंभ वीरवार को मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डी.के. वर्मा ने किया। इस अवसर पर कॉलेज प्रशासन के अधिकारी और स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

प्रशासन ने बताया कि प्रदेश के दूरदराज इलाकों मंडी, चंबा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति सहित कई जिलों से मरीज यहां इलाज के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में उनके साथ रहने वाले परिजनों को पहले ठहरने के लिए निजी होटलों या महंगे लॉज का सहारा लेना पड़ता था। वही, नई व्यवस्था के तहत कॉलेज परिसर के भीतर ही कुल 8 कमरे और 32 डॉरमेट्री बेड बनाए गए हैं। शुल्क भी आम लोगों की पहुंच में रखा गया है। जिसमें डॉरमेट्री बेड 200 रुपए प्रतिदिन, कमरा और साझा शौचालय 500 रुपए प्रतिदिन व कमरा और निजी शौचालय 700 रुपए प्रतिदिन तय किया गया है।

कॉलेज प्रशासन का कहना है कि तीमारदारों की सुविधा संबंधी जानकारी देने के लिए अस्पताल परिसर में सूचना बोर्ड लगाए गए हैं। साथ ही बुकिंग एवं सहायता के लिए प्रशासन ने संपर्क नंबर 80918-60963 भी जारी किया है। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि जब तीमारदार निश्चिंत रहेंगे, तो वे मरीजों की बेहतर ढंग से देखरेख कर सकेंगे। अब उन्हें रात्रि विश्राम, सुरक्षा, स्वच्छ शौचालय और किफायती ठहराव जैसी मूल सुविधाएं एक ही परिसर में उपलब्ध होंगी।

उधर, कॉलेज प्राचार्य डॉ. डी.के. वर्मा ने कहा कि अस्पताल केवल इलाज तक सीमित नहीं, बल्कि यह एक मानवीय संस्था भी है। इस पहल से अस्पताल आने वाले लोगों को मानसिक और आर्थिक दोनों स्तर पर राहत मिलेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

Share this story