लाहौल-स्पीति में पारा 0.1 डिग्री, 22 अक्टूबर को बिगड़ेगा मौसम

WhatsApp Channel Join Now
लाहौल-स्पीति में पारा 0.1 डिग्री, 22 अक्टूबर को बिगड़ेगा मौसम


शिमला, 19 अक्टूबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और पारा जमाव बिंदू के आसपास बना हुआ है। इन हिस्सों में ठंड के कहर से प्राकृतिक जलस्त्रोतों का पानी जमना शुरू हो गया है। लाहौल-स्पीति जिला के ताबो में शनिवार को न्यूनतम तापमान 0.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पिछली रात यहां का पारा माइनस में था।

जनजातीय क्षेत्रों के अन्य शहरों के पारे में भी गिरावट जारी है। लाहौल-स्पीति के मुख्यालय केलांग में 2.9 डिग्री, कुकुमसेरी में 1.6 डिग्री, किन्नौर के कल्पा में 4.6 डिग्री, समधो में 5.9 डिग्री, रिकांगपिओ में 8.8 डिग्री, सराहन में 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पर्यटन नगरों में भी रातें ठंडी हो गई हैं। मनाली में शनिवार को पारा 9.1 डिग्री, नारकंडा में 8.8 डिग्री, कुफरी में 9.9 डिग्री और शिमला में 12 डिग्री सेल्सियस रहा। अन्य शहरों की बात करें, तो सुंदरनगर में न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री, भुंतर में 11.3 डिग्री, धर्मशाला में 15 डिग्री, उना में 14.8 डिग्री, नाहन में 18.3 डिग्री, पालमपुर में 12 डिग्री, सोलन में 10.3 डिग्री, कांगड़ा में 14.3 डिग्री, मंडी में 15.5 डिग्री, बिलासपुर में 15.8 डिग्री, हमीरपुर में 15.5 डिग्री, चंबा में 13.8 डिग्री, डल्हौजी में 12.3 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 14 डिग्री, धौलाकूआं में 16.2 डिग्री, बरठीं में 15 डिग्री और कसौली में 14.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। राहत की बात यह है कि समूचे प्रदेश में धूप खिलने से मौसम सुहावना बना हुआ है।

मौसम विभाग ने अगले दो दिन मौसम के शुष्क रहने की संभावना जताई है। 22 अक्टूबर को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आएगा। आठ जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। इनमें चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, मंडी, शिमला और सिरमौर जिले शामिल हैं। इस दौरान उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी होने का अनुमान है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story