कुल्लू दशहरा : देवी-देवताओं के नजराने में 5% वृद्धि, 20% बढ़ाया बजरंतियाें का भत्ता
कुल्लू, 19 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शनिवार काे अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा-2024 के समापन समारोह में महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने देवी-देवताओं के नजराने में 5 प्रतिशत और बजंतरियों के मानदेय एवं दूरी भत्ते में 20-20 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कुल्लू जिला के पिरडी में ब्यास नदी के किनारे 26 करोड़ रुपये की लागत से एक पुल के निर्माण की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि भूभू-जोत टनल के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष मामला उठाया गया है। मनाली के हरिपुर में दशहरा उत्सव के लिए सरकार की ओर से मिलने वाली धनराशि को बढ़ाकर तीन लाख रुपये करने की घोषणा भी की गई।
उन्होंने बताया कि कुल्लू में 100 बिस्तर क्षमता वाले मातृ एवं शिशु अस्पताल को सुदृढ़ किया जाएगा, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों और नर्सों की नियुक्ति की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनदेखी की। अब सरकार इस आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ कर रही है।
आवश्यक आपदा राहत कार्यों के लिए लोक निर्माण मंडल कुल्लू को आठ करोड़ रुपये और मनाली मंडल को पांच करोड़ रुपये देने की भी घोषणा की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष आई आपदा के दौरान कुल्लू में भारी तबाही हुई थी, और सरकार राहत कार्यों में सक्रिय रही।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था को लेकर भाजपा द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार का जवाब देने के लिए सरकार आत्मनिर्भरता की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने त्योहारों के मद्देनज़र सभी कर्मचारियों और पेंशनरों को 28 अक्टूबर को ही वेतन और पेंशन देने की बात कही।
मुख्यमंत्री ने अंत में अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरे में भाग लेने वाले देवताओं के कारदारों को पुरस्कृत किया और कुल्लू कार्निवाल को हरी झंडी दिखाई, जिसमें 600 से अधिक महिलाओं और कलाकारों ने भाग लिया।
देवता श्री बिजली महादेव के कारदार अमर नाथ को प्रथम पुरस्कार, देवी श्री माता ज्वालामुखी फोजल के कारदार अमर चंद को द्वितीय पुरस्कार और देवी श्री माता पंचालिका राजेश्वरी के कारदार धनी राम को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, कुल्लू की झांकी को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सूत्रधार कला संगम को प्रथम, सूर्य सांस्कृतिक दल को द्वितीय और भुट्ठी विवरज सांस्कृतिक दल को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर, मुख्यमंत्री ने बिजली महादेव रोपवे के बेस स्टेशन का निरीक्षण भी किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।