अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महापर्व में आज शामिल हाेंगे मुख्यमंत्री
शिमला, 18 अक्टूबर (हि.स.)। इन दिनाें श्री रघुनाथ जी की कृपा से अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महापर्व का आयोजन हो रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान रघुनाथ जी की कृपा से आपके जीवन की हर मनोकामना पूर्ण हो और आपके मार्ग में सदा उजाला रहे। उन्हाेने कहा है कि श्री रघुनाथ जी की कृपा से आज अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महापर्व के इस दिव्य उत्सव का आज साक्षी बनने का सौभाग्य मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने उत्सव की दिव्यता का साक्षी बनने के लिए अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, जय-जय रघुनाथ जी, जय देवभूमि!
इस महापर्व के दौरान स्थानीय और पर्यटकों में एक विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है, जो कुल्लू की संस्कृति और परंपरा को प्रदर्शित करता है।
इससे पहले रविवार काे राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने रथ मैदान में सप्ताह भर चलने वाले अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरे का भव्य शुभारंभ किया था। इस अवसर पर उन्होंने भगवान श्री रघुनाथ जी की रथयात्रा में भी भाग लिया। अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महापर्व में देश विदेश से लाेग भाग लेते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।