नए साल की अल सुबह कुल्लू में सड़क हादसे में चार युवाओं की मौत

WhatsApp Channel Join Now
नए साल की अल सुबह कुल्लू में सड़क हादसे में चार युवाओं की मौत


कुल्लू, 01 जनवरी (हि.स.)। कुल्लू के एनएच पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक व तीन युवतियों की मौत हो गई है। हादसा इतना जबरदस्त था कि जहां हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तो वहीं कार में सवार युवक युवतियों को भी गंभीर चोटें पहुंची। सड़क हादसा बुधवार बीती रात करीब दो बजे हुआ जब एक कार भुंतर जिया से कुल्लू शहर की तरफ आ रही थी। कार जब भूतनाथ पुल से करीब 100 मीटर पीछे पहुंची तो कार चालक कार से अपना नियंत्रण खो बैठा और कार पहले सड़क मार्ग से टकराई और उसके बाद कार की दिशा बदल गई और कार सड़क मार्ग के बाईं ओर खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई ओर कार में सवार चारों युवक युवतियों बुरी तरह घायल हो गए।

हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों द्वारा कड़ी मशक्त के बाद कार में फंसे युवक युवतियों को बाहर निकाला गया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर द्वारा तीन घायलों को मृत घोषित कर दिया गया जबकि घायल युवती को प्राथमिक उपचार के बाद एम्स बिलासपुर के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरमल पुलिस दल के साथ मौका पर पहुंच गए और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी।

पुलिस अधीक्षक मदन लाल ने बताया कि मृतको की पहचान सतपाल सिंह (25) पुत्र ध्यान चन्द निवासी चामुण्डा नगर डाकघर ढालपुर तहसील व जिला कुल्लू (हि0प्र0), कशिश (20) तेजे राम गांव व डाकघर जलुग्रां तहसील जरी जिला कुल्लू (हि0प्र0), अंकिता (20) पुत्री राकेश कुमार गांव व डाकघर उदयपुर जिला लाहौल एवं स्पीति (हि0प्र0) के रूप में हुई है तथा हादसे में घायल रितान्जली उर्फ रुची (20) पुत्री युधीष्ठर गांव व डाकघर सचाणी तहसील भून्तर जिला कुल्लू (हि0प्र0) ने एम्स बिलासपुर में दम तोड़ दिया।

पुलिसन ने धारा 281, 125(ए), 106 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह

Share this story