नादौन के कुलदीप कुमार का कश्मीर में बलिदान, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

WhatsApp Channel Join Now
नादौन के कुलदीप कुमार का कश्मीर में बलिदान, मुख्यमंत्री ने जताया शोक


नादौन के कुलदीप कुमार का कश्मीर में बलिदान, मुख्यमंत्री ने जताया शोक


शिमला, 12 अप्रैल (हि.स.)। नादौन विधानसभा क्षेत्र के कोहलवीं गांव निवासी कुलदीप कुमार के कश्मीर में बलिदान होने की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा, देश की सेवा में कुलदीप कुमार का अविस्मरणीय योगदान सदैव सम्मान के साथ याद किया जाएगा। उनका बलिदान राष्ट्र के प्रति समर्पण का प्रतीक है।

उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में धैर्य एवं संबल प्राप्त हो।

गौरतलब है कि कुलदीप कुमार 11 अप्रैल को कश्मीर में देश सेवा में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

Share this story