नड्डा ने मां चामुंडा के दर नवाया शीश
धर्मशाला, 03 फरवरी (हि.स.) । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार शाम मां चामुंडा के दर पहुंचकर शीश नवाया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर व अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे। चामुंडा मंदिर पहुंचने पर मंदिर सहायक आयुक्त धर्मेश रामोत्रा, मंदिर अधिकारी सार्थक शर्मा सहित कर्मचारियों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। वहीं जेपी नड्डा ने मां चामुंडा के चरणों मे शीश नवाया।
मंदिर के मुख्य पुजारी ओम व्यास ने जेपी नड्डा की विधिवत पूजा अर्चना करवा कर मां के आशीर्वाद स्वरूप मां की चुनरी भेंट की तथा रक्षा के रूप में मौली बांधी गई। वहीं जेपी नड्डा ने मंदिर में चल रहे विकास कार्यों का जायजा भी लिया तथा मंदिर के गर्भगृह कार्य को जल्द से जल्द निपटने के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
वहीं शिव मंदिर के पुजारी व बारीदार पवन गोस्वामी, कुलदीप गोस्वामी व बॉबी गोस्वामी ने जेपी नड्डा को बाबा भोलेनाथ का स्मृति चिन्ह किया।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।