ज्ञान कुंभ प्रतियोगिता में मंडी के कनन प्रदेश भर में रहे प्रथम

WhatsApp Channel Join Now

मंडी, 03 अक्टूबर (हि.स.)। शिक्षा से आत्मनिर्भर भारत विषयए पर आधारित ज्ञान कुंभ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के उच्च शिक्षा वर्ग में राजकीय वल्लभ महाविद्यालय मंडी के कनन ठाकुर प्रदेश भर में प्रथम स्थान पर रहे हैं। यह ज्ञान कुंभ प्रतियोगिता सितंबर महीने की 22 तारीख को आयोजित की गई थी। इसमें स्कूल स्तरीय व उच्च शिक्षा स्तरीय वर्ग शामिल किए गए थे। इस प्रतियोगिता में देश भर के विद्यार्थियों ने भाग लिया। पहले तीन स्थानों पर रहे विद्यार्थियों का संवाद कार्यक्रम में पहली व दो अक्तूबर को हरिद्वार के देव संस्कृति विश्वविद्यालय में हुआ।

संवाद कार्यशाला के समापन पर उत्तराखंड के राज्यपाल रिटायर लेफ्टिनेंट गुरमीत सिंह मुख्य अतिथि रहे जबकि विशेष अतिथि के तौर पर आइआइटी मंडी के निदेशक प्रो लक्ष्मीधर बेहरा भी पहुंचे थे जिन्होंने उतर क्षेत्रीय ज्ञान कुंभ प्रश्नोतरी के विजेताओं जिनमें मंडी कालेज के कनन प्रथमए पालमपुर की सृजन को द्वितीय व सुंदरनगर संस्कृत कालेज की काजल को तृतीय पुरस्कार से नवाजा। कनन ठाकुर को उतर क्षेत्रीय ज्ञान कुंभ प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान के तौर पर स्मृति चिह्न व प्रमाणपत्र दिया गया।

कनन ठाकुर ने कहा कि उनके पुरस्कार का श्रेय वनस्पति विज्ञान की प्रो तारा सेन ठाकुर, अपनी माता प्रोमिला ठाकुर व पिता कुलदीप ठाकुर को जाता है जिन्होंने उनका मार्गदर्शन किया तथा इस प्रतियोगिता के लिए पूरी मदद की। कनन ठाकुर द्रंग विधानसभा क्षेत्र की सिलग पंचायत के बड़ागांव के रहने वाले हैं तथा वर्तमान में राजकीय वल्लभ महाविद्यालय मंडी में वनस्पति विज्ञान के प्रथम वर्ष के छात्र हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story