मंडी के लोहारा में किशोरी मेला आयोजित, छात्राओं को स्वास्थ्य, कानून और नशा मुक्ति पर किया जागरूक

WhatsApp Channel Join Now
मंडी के लोहारा में किशोरी मेला आयोजित, छात्राओं को स्वास्थ्य, कानून और नशा मुक्ति पर किया जागरूक


मंडी के लोहारा में किशोरी मेला आयोजित, छात्राओं को स्वास्थ्य, कानून और नशा मुक्ति पर किया जागरूक


मंडी, 27 दिसंबर (हि.स.)। बाल विकास परियोजना मंडी सदर के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जिला मंडी प्रशासन द्वारा संचालित देई 2.0 कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों में आयोजित किए जा रहे वृत स्तरीय किशोरी मेलों की श्रृंखला में आज वृत लोहारा द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टॉवा में वृत स्तरीय किशोरी मेले का आयोजन किया गया। मेले की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य विपिन सैणी ने की।

किशोरी मेले के दौरान आयुष विभाग की ओर से उपस्थित डॉ शिष्टा ठाकुर ने छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता, किशोरावस्था में होने वाले सामान्य रोगों, पोषण, स्वच्छता तथा आयुर्वेदिक उपचार पद्धतियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वहीं पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्कूली छात्रों को चिट्टे सहित नशे से दूर रहने का आह्वान किया।

पर्यवेक्षिका संतोष चौधरी ने बच्चों और महिलाओं से संबंधित कानूनों एवं अधिकारों के साथ-साथ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने 27 नवंबर 2025 से 8 मार्च 2026 तक पूरे देश में चलाए जा रहे बाल विवाह मुक्त भारत अभियान तथा बाल विवाह रोकथाम अधिनियम 2006 के प्रावधानों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। मेले के अंतर्गत स्कूली छात्रों के लिए चित्रकला और स्लोगन लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। चित्रकला प्रतियोगिता में नीलम ने प्रथम, कंचन ने द्वितीय तथा रितिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में नैसी प्रथम, रितिका द्वितीय तथा सपिता तृतीय स्थान पर रहीं। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

Share this story