राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सिरमौर के खिलाड़ियों ने जीते 24 पदक
नाहन, 21 जून (हि.स.)। मां शूलिनी मेला कमेटी सोलन और हिमाचल प्रदेश किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में सोलन में आयोजित राज्य स्तरीय ओपन किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सिरमौर जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 24 पदक अपने नाम किए। इन पदकों में 5 स्वर्ण, 7 रजत और 12 कांस्य पदक शामिल हैं, जिससे जिले का नाम पूरे राज्य में रोशन हुआ है।
सिरमौर से प्रतियोगिता में कुल 24 खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्गों में हिस्सा लिया। माउंटेन मार्शल आर्ट डोजो नाहन और वर्ल्ड शोतोकन कराटे फेडरेशन (WSKF) के अध्यक्ष एवं मुख्य प्रशिक्षक सेंसेई प्रवीण कुमार ने बताया कि डोजो नाहन के खिलाड़ियों में अर्पण शर्मा और शिफा ने स्वर्ण पदक, आर्य शर्मा और रूद्राक्ष शर्मा ने रजत पदक तथा फराज और दिव्यांश शर्मा ने कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
इसके अलावा, शिलाई के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की छात्राओं ने भी प्रतियोगिता में सराहनीय प्रदर्शन किया। छात्रावास की कुंजन नेगी, अंकिता और शिवानी ने स्वर्ण पदक अपने नाम किए। आरूषी, प्रिया, आरती, संतोष, अमृता, अर्चना और रूबल ने रजत पदक हासिल किए। वहीं साक्षी, मुस्कान, टीना, अनुष्का ठाकुर, कनिका, आरूषी, पायल और स्वाति ने कांस्य पदक जीतकर जिले की बेटियों की खेल प्रतिभा को उजागर किया।
प्रतियोगिता में सिरमौर के खिलाड़ियों की इस सफलता ने जिले की खेल क्षमता को नई पहचान दी है और यह आने वाले समय में अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। प्रशिक्षक प्रवीण कुमार ने इस उपलब्धि के लिए सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

