सांसद खेल महाकुंभ ने दिया युवाओं को अवसरों का मंच: अनुराग ठाकुर
हमीरपुर, 3 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर बुधवार को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के घुमारवीं विधानसभा में सांसद खेल महाकुंभ 2.0 के समापन समारोह में शामिल हुए।
बुधवार को सांसद खेल महाकुंभ 2.0 की जानकारी देते हुए मंत्री ठाकुर ने बताया कि मेरा मानना है कि किसी व्यक्ति के समग्र विकास और राष्ट्रनिर्माण में खेलों की अहम भूमिका है। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र और हिमाचल प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने और उन्हें एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के लिए लगातार मैं प्रयासरत हूं। उन्होने कहा कि हमारे ग्रामीण और पंचायत स्तर पर बहुत सी अनूठी प्रतिभाएं मौजूद हैं, जिन्हें बस ढूंढ कर सामने लाने के लिए एक मंच की ज़रूरत है। इसे ध्यान में रखते हुए मैंने 2018 में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में खेल महाकुंभ की शुरुआत की जोकि बहुत ही सफल रहा। इस बार के खेल महाकुंभ 2.0 में भी खिलाड़ियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस बार खेलों में 49 हजार से ज्यादा प्रतिभागियों ने 7 से ज्यादा खेल विधाओं में भाग लिया। क्रिकेट में 831, वॉलीबॉल में 539, कबड्डी में 371, बास्केटबॉल में 295, फुटबॉल में 169, रेसलिंग में 800 से ज्यादा और एथलेटिक्स में भी चार हजार से ज्यादा प्रतिभागियों ने अपना दमखम दिखाया। मैं खेल महाकुंभ में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को अपनी हार्दिक बधाई देता हूं।
अनुराग ठाकुर ने प्राइज मनी की जानकारी देते हुए बताया कि इस बार लगभग 50 लाख प्राइज मनी के तौर पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बांटे गए। कबड्डी, वालीबाल बास्केटबाल और फुटबॉल की सर्वश्रेष्ठ टीमों को 51 हजार प्रति टीम दिए गए। इन्हीं चार खेल विधाओं में दूसरे नंबर की टीमों को 31 हजार प्रति टीम, तीसरे नंबर की टीमों को 21 हजार प्रति टीम और चौथे नंबर की टीमों को 11 हजार रुपये प्रति टीम दिए गए। इसके साथ हीं क्रिकेट की विजेता टीम को एक लाख रुपये, रनर अप को 50 हजार, तीसरी टीम को 31 हजार और चौथी टीम को 21हजार प्रोत्साहन के तौर पर दिए गए।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री व हिमाचल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि अनुराग का खिलाड़ियों को अवसर व मंच प्रदान करने का यह कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है। मेरा मानना है कि युवा खेलेंगे तो खिलेंगे और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के खेल महाकुंभ की अपनी राष्ट्रीय पहचान बनी है। एक साथ 49 हजार खिलाड़ियों की भागीदारी इस कार्यक्रम की सफलता को दर्शाती है।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।