पांवटा साहिब में श्री खाटू श्याम महोत्सव : भक्ति और संगीत का दिव्य संगम

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 30 मार्च (हि.स.)। सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में आयोजित श्री खाटू श्याम महोत्सव में रविवार को भक्ति, श्रद्धा और संगीतमय प्रस्तुतियों का अनूठा संगम देखने को मिला। इस भव्य आयोजन में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और भक्ति संध्या में मंत्रमुग्ध होकर झूमते नजर आए। पूरे आयोजन स्थल पर श्रद्धा और उल्लास का अद्भुत माहौल बना रहा।

महोत्सव का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल रहे, जिन्होंने अपनी सुमधुर और भक्तिमय आवाज से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। उनकी प्रस्तुतियों ने समूचे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। जब उन्होंने खाटू श्याम के भजन गाए, तो पूरा जनसमूह भाव-विभोर हो उठा और वातावरण में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ। कन्हैया मित्तल की इस शानदार प्रस्तुति ने न केवल कार्यक्रम को विशेष बना दिया, बल्कि श्रद्धालुओं को एक अविस्मरणीय आध्यात्मिक अनुभव भी प्रदान किया।

इस विशाल आयोजन का सफलतापूर्वक आयोजन श्री खाटू श्याम सेवा समिति द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के कई प्रतिष्ठित राजनेताओं और गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसमें विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार, सांसद सुरेश कश्यप, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर राजीव बिंदल, पांवटा विधायक सुखराम चौधरी, पूर्व विधायक किरनेश जंग और पूर्व विधायक बलदेव तोमर समेत कई गणमान्य अतिथि शामिल हुए।

शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक चले इस भव्य आयोजन में हजारों श्रद्धालु उमड़े, जिससे पूरा पांवटा साहिब भक्ति के रंग में रंगा नजर आया। इस दौरान सुरक्षा और प्रबंधन की विशेष व्यवस्था की गई थी, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story

News Hub