करवाचौथ पर्व को लेकर नाहन में बढ़ी भीड़, महिलाएं खरीदारी में व्यस्त

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 18 अक्टूबर (हि.स.)। रविवार को मनाए जाने वाले करवाचौथ पर्व के मद्देनजर नाहन में लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है। यह पर्व खासकर महिलाओं द्वारा अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए मनाया जाता है।

करवाचौथ पर महिलाएं सजधजकर उपवास रखती हैं और पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। इस पर्व को लेकर नाहन में महिलाएं उपवास के लिए आवश्यक सामान खरीदने में व्यस्त हैं। चूड़ियां, करवा, मेहंदी और अन्य सामग्री की खरीदारी के लिए बाजार में चहल-पहल बढ़ गई है।

महिलाओं ने बताया कि वे करवाचौथ पर्व की तैयारियों में जुटी हुई हैं और जमकर खरीदारी कर रही हैं। इस विशेष दिन को मनाने के लिए वे अपनी पूरी तैयारी कर रही हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story