लेफ्टिनेंट जनरल एम.के. कटियार ने धर्मशाला स्टेट वॉर मेमोरियल का किया दौरा

WhatsApp Channel Join Now
लेफ्टिनेंट जनरल एम.के. कटियार ने धर्मशाला स्टेट वॉर मेमोरियल का किया दौरा


धर्मशाला, 21 अप्रैल (हि.स.)। धर्मशाला के साथ लगते सेना के योल कैंट कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एम.के. कटियार ने सोमवार को धर्मशाला में स्टेट वॉर मेमोरियल का दौरा किया। इस मौके पर कर्नल के.के.एस. डडवाल ने उनका स्वागत किया और शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद उन्हें स्मारक के मास्टर प्लान के बारे में भी जानकारी दी। इसके बाद वॉर मेमोरियल सोसाइटी के सदस्यों ने उनसे परिचय कराया। गवर्निंग बॉडी के सदस्य डॉ. ललित मोहन शर्मा ने विजिटर रजिस्टर पर लेफ्टिनेंट जनरल एम.के. कटियार के हस्ताक्षर के बाद उन्हें अपनी पुस्तक इनक्लूसिव वॉयड्स की एक प्रति भेंट की।

उन्होंने इस दौरान वॉर म्यूजियम का भी दौरा किया। इस मौके पर शहीदों की याद में स्मारक पर एक विद्युतीय अखंड ज्योति भी स्थापित की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

Share this story