स्वस्थ जीवनशैली अपनाने से बचा जा सकता है कई रोगों से : डॉ नवीन

WhatsApp Channel Join Now
स्वस्थ जीवनशैली अपनाने से बचा जा सकता है कई रोगों से : डॉ नवीन


धर्मशाला, 15 अक्टूबर (हि.स.)।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग कांगड़ा द्वारा जिला स्तरीय विश्व ह्रदय दिवस स्वास्थ्य उपमंडल भवारना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सुलह में मनाया गया, जिसकी अध्यक्षता बीएमओ भवारना डॉ नवीन द्वारा की गई। इस दौरान डॉ नवीन ने कहा कि विश्व ह्रदय दिवस के आयोजन का उद्देश्य लोगों को हृदय रोग के लक्षणों के बारे में शिक्षित करना है, ताकि आगे कोई जटिलता न हो और लोगों को हृदय संबंधी बीमारियों को रोकने और नियंत्रित करने के लिए स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।

डॉ नवीन ने कहा कि हृदय मानव शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में से एक है। इसके खराब होने से मृत्यु भी हो सकती है, इसलिए हर किसी के लिए हृदय स्वास्थ्य का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है। डॉ नवीन ने वर्ष 2024 के थीम कार्रवाई के लिए हृदय का उपयोग करें के बारे भी जानकारी देते हुए कहा कि यह थीम जागरूकता से लेकर स्पष्ट उद्देश्य और लक्ष्य के साथ सशक्तीकरण की ओर बदलाव को उजागर करती है। उन्होंने कहा कि ह्रदय को स्वस्थ रखने लिए उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन) और कोलेस्ट्रॉल के उच्च स्तर (हाइपरलिपिडेमिया) पर नज़र रखना सबसे अधिक जरूरी है।

इस दौरान पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे बच्चों को सम्मानित भी किया गया। उन सभी बच्चों को भी पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिन्होंने प्रतियोगिता में भाग लिया था।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story