धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम पंहुचकर ऑस्ट्रेलियाई दूतावास के उच्चायुक्त ने बढ़ाया अपनी टीम का हौसला

WhatsApp Channel Join Now
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम पंहुचकर ऑस्ट्रेलियाई दूतावास के उच्चायुक्त ने बढ़ाया अपनी टीम का हौसला


धर्मशाला, 28 अक्टूबर (हि.स.)। धर्मशाला में खेले गए भारत-न्यूजीलैंड मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई दूतावास के उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन ने भी शनिवार को धर्मशाला में मैच का लुत्फ उठाया।

धर्मशाला पंहुचकर उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन ने अपने देश की टीम की हौसलाफजाई की। इस दौरान वह आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल के साथ मीडिया बॉक्स में पहुंचे और वहां न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया सहित भारतीय मीडिया से मिले। इस दौरान धर्मशाला स्टेडियम को देखकर वह काफी खुश दिखे।

उन्होंने क्रिकेट स्टेडियम की खूबसूरती की तरीफ करते हुए कहा कि यह स्टेडियम दुनिया के खूबसूरत स्टेडियम में से एक है। उन्होंने स्टेडियम के चारों ओर के दृश्य की भी जमकर तारीफ की।

उन्होंने आईपीएल चेयरमैन अरूण धूमल और एचपीसीए की मेहमाननवाजी की तारीफ की और कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में धर्मशाला की पिच को अच्छी तरह समझा और उन्होंने यहां बेहतर खेल दिखाया। उन्होंने कहा कि क्रिकेट स्टेडियम पंहुचकर यहां मैच देखने आए क्रिकेट प्रेमियों की भी तारीफ की तथा उनका अभिवादन किया।

इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया द्वारा विस्फोटक बल्लेबाजी करने पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों का प्रोत्साहन किया। वहीं खेल भावना के तहत न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की भी प्रशंसा की। इस दौरान ग्रीन फ्लिप मीडिया बॉक्स में पत्रकारों से भी मिले।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story