स्कूल शिक्षा बोर्ड मुख्यालय में विषय विशेषज्ञों की कार्यशाला आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
स्कूल शिक्षा बोर्ड मुख्यालय में विषय विशेषज्ञों की कार्यशाला आयोजित


धर्मशाला, 24 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश स्कूल बोर्ड द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत कक्षा नवीं से जमा दो तक के विद्यार्थियों की शिक्षा प्रणाली को और अधिक बेहतर व सुदृढ़ बनाने तथा प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुकूल तैयार करने के उद्देश्य से आगामी सत्र से प्री-बोर्ड परीक्षाएं आरम्भ करने जा रहा है। स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ राजेश शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रणाली को लागू करने से प्रदेश के समस्त विद्यालयों में एक समान पाठ्यक्रम पढ़ाया जाना सुनिश्चित होगा व विद्यार्थियों की आगामी जेईई व नीट सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लाभदायक सिद्ध होगा। उक्त कक्षाओं के पाठ्यक्रम को विभाजित करने के लिए बोर्ड मुख्यालय में बुधवार को समस्त विषयों के विषय विशेषज्ञों की कार्यशाला का आयोजन किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

Share this story