प्राकृतिक खेती के लिये किसानों को करें प्रेरित : किशोरी लाल
धर्मशाला, 21 अगस्त (हि.स.)।
कृषि विभाग और कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आतमा) के संयुक्त तत्वावधान में किसानों को प्राकृतिक खेती की ओर जागरूक करने के लिये एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
खण्ड विकास अधिकारी बैजनाथ के सभागार में आयोजित कार्यशाला में मुख्य संसदीय सचिव पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, किशोरी लाल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
सीपीएस ने कहा कि वर्तमान समय में प्राकृतिक खेती के साथ-साथ उन्नत कृषि ही किसानों की आर्थिकी को बेहतर तथा सुदृढ़ बनाने का उचित माध्यम है। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं किसान हूँ और स्वयं खेतीबाड़ी करता हूँ साथ ही दुधारू पशु भी पाल रखे है।
उन्होंने किसानों से खेतीबाड़ी के साथ पशु पालने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि कृषि तथा पशुपालन एक दूसरे की पूरक गतिविधियां हैं और बिना पशुधन के प्राकृतिक खेती की कल्पना भी नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को प्राकृतिक खेती के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के अंतर्गत कृषि उपकरण ख़रीद के लिये अनुदान उपलब्ध करवा रही है। इस योजना में गाय तथा भैंस की खरीद के लिए अनुदान पर विचार किया जा रहा है।
इस अवसर पर सीपीएस किशोरी लाल ने 200 से अधिक किसानों को फलदार पौधे भी वितरित किये।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया / सुनील शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।