लोकतंत्र को जीवंत रखने के लिए मतदान जरूरी : हेमराज बैरवा
धर्मशाला, 22 अप्रैल (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त हेमराज बैरवा ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागर में कांगड़ा जिले में मतदाता जागरूकता के लिए थीम सॉंग-- ये कीमती है वोट मेरा इसे करेंगे इस्तेमाल, की लॉंचिंग की। इन संगीतबद्ध धुन को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से मतदाताओं तक पहुंचाया जाएगा ताकि सभी मतदाता विशेषकर युवा अपने मत के अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित हो सकें। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि जिले में मतदाता जागरूकता के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी मतदाताओं से मजबूत लोकतंत्र के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मतदान एक बहुत महत्वपूर्ण अधिकार के साथ ही अहम जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को जीवंत रखने के लिए मतदान जरूरी है। उन्होंने अपील की कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी मतदाता लोकसभा तथा विस उपचुनाव में एक जून को अपने मताधिकार का जरूर इस्तेमाल करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रशासन ने मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं। चुनाव आयोग के निर्देशानुरूप 85 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान की सुविधा दी गई है। जिले में घर से अपने मताधिकार के प्रयोग का विकल्प चुनने वाले मतदाताओं के मतदान की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। इसके अलावा मतदान केंद्रों पर सभी मतदाताओं की सुविधा के प्रबंध किए गए हैं। विशेषकर बुजुर्गों, महिलाओं व दिव्यांगों की सुविधा के लिए मतदान केन्द्रों में रैंप, दिव्यांग सुलभ शौचालय, पेयजल व उचित प्रकाश व्यवस्था रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।