केंद्रीय गृह मंत्री शनिवार को कांगड़ा में, एसएसबी स्थापना दिवस समारोह में करेंगे शिरकत

WhatsApp Channel Join Now
केंद्रीय गृह मंत्री शनिवार को कांगड़ा में, एसएसबी स्थापना दिवस समारोह में करेंगे शिरकत


धर्मशाला, 19 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। एक दिवसीय प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री जिला कांगड़ा के सपड़ी स्थित सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के केंद्रीय प्रशिक्षण केंद्र (सीटीसी) में आयोजित होने वाले एसएसबी स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उनके आगमन को लेकर देर शाम तक सभी सुरक्षा एजेंसियों और स्थानीय प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली। ​

आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार गृह मंत्री 20 दिसंबर की सुबह 10:55 बजे चंडीगढ़ से वायुसेना के हेलीकॉप्टर से कांगड़ा के लिए उड़ान भरेंगे। ​अमित शाह सुबह 11:40 बजे कांगड़ा के ज्वालामुखी में कथोग हेलीपैड पर पहुंचेंगे, जहां से वे सड़क मार्ग द्वारा सपड़ी स्थित एसएसबी केंद्र जाएंगे। दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक वे स्थापना दिवस समारोह के उत्सव में शामिल होंगे। इस दौरान वे एसएसबी के जवानों के पराक्रम को देखेंगे और उन्हें संबोधित करेंगे। दोपहर के भोजन के पश्चात वे वापस कथोग हेलीपैड के लिए रवाना होंगे।

उधर शाह के दौरे को लेकर हिमाचल पुलिस, पंजाब पुलिस और चंडीगढ़ प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि दौरे में किसी भी प्रकार की सुरक्षा चूक न हो।

​कांगड़ा में कार्यक्रम संपन्न करने के बाद अमित शाह दोपहर 2:45 बजे हेलीकॉप्टर से वापस चंडीगढ़ लौटेंगे। वहां से शाम 4:35 बजे वे विशेष विमान द्वारा नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे और शाम पांच बजे तक अपने आवास पहुंचेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

Share this story