अति दुर्गम क्षेत्र छोटा भंगाल के राहुल का राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयन
धर्मशाला, 02 जनवरी (हि.स.)। बिहार के रांची में होने वाली अंडर-19 कबड्डी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के लिए कांगड़ा जिला के दुर्गम क्षेत्र छोटा भंगाल के राहुल ठाकुर का चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता दो जनवरी से सात जनवरी तक आयोजित होगी। अति दुर्गम क्षेत्र छोटा भंगाल के राहुल की इस उपलब्धि पर खासकर उसके परिजन और बैजनाथ उपमंडल के लोग काफी उत्साहित हैं।
सबसे अहम बात यह है कि राहुल ने यह सब काफी विपरीत परिस्थितियों में कर दिखाया है। राहुल जिस स्कूल में पढ़ता है उस स्कूल में ना तो डीपी और ना ही पीटीआई है, ऊपर से आति दुर्गम क्षेत्र। फिर भी देश की राष्ट्रीय कबड्डी टीम में चयन पर बैजनाथ उपमंडल का राहुल ठाकुर खेल जगत का नया सितारा उभर कर सामने आया है।
राहुल उपमंडल के अति दुर्गम क्षेत्र मुल्थान (छोटा भंगाल) के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में शिक्षा प्राप्त कर रहा है। नवमी कक्षा में पढ़ रहे छात्र ने ये मुकाम अपनी मेहनत ओर स्कूल के अन्य शिक्षकों की मदद से हासिल किया है। राहुल ठाकुर के माता पिता दिहाड़ी लगा कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे है। ऐसे में अपने बेटे की इस कामयाबी को लेकर वे काफी खुश हैं।
स्कूल के प्रधानाचार्य संजय व्यास व राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित सेवा निवृत अध्यापक लाल चंद शास्त्री ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की ये प्रतियोगिता रांची बिहार में 24 जनवरी से 28 जनवरी तक होगी। जिसकी कोचिंग 14 से 20 जनवरी तक होगी।
बैजनाथ के विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल ने कांगड़ा जिले के मुलथान क्षेत्र (छोटा भंगाल) के विद्यालय के प्रधानाचार्य , शिक्षकों और उनके परिवार के सदस्यों को उनकी इस शानदार उपलब्धि पर बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने राहुल ठाकुर को बधाई संदेश देते हो कहा है कि कड़ी मेहनत, लगन और पूरे जोश के साथ आगे बढ़ते जाओ। वे सरकार की ओर से भी राहुल को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करवाएंगे।
सुजल जमवाल का अंडर 17 वॉलीबाल प्रतियोगिता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चयन
हिमाचल प्रदेश स्कूली जिला क्रीडा संगठन द्वारा अंडर-19 जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक रोहड़ू जिला शिमला में किया गया। जिसमें खेलो इंडिया सेंटर संघोल की वॉलीबॉल टीम ने इस प्रतियोगिता में सीधे भाग लिया। खेलो इंडिया सेंटर संघोल के खिलाड़ी सुजल जमवाल का अंडर 17 प्रतियोगिता हेतु राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ। इस प्रतियोगिता का आयोजन श्रीनगर में किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।