धर्मशाला से विपिन नेहरिया और नूरपुर से मदन भरमौरी भाजपा में हुए शामिल
धर्मशाला, 14 मई (हि.स.)। धर्मशाला से गद्दी समुदाय से संबंध रखने वाले विपिन नेहरिया और नूरपुर से मदन भरमौरी मंगलवार को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता विपक्ष जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने उन्हें भाजपा ज्वॉइन करवाई। इस दौरान विपिन नेहरिया और भरमौरी ने भाजपा के साथ चलने की बात कही। लोकसभा प्रत्याशी के साथ साथ धर्मशाला से भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा का चुनाव प्रचार और जीत का संकल्प लिया। जीत की और कदम बढ़ाते हुए भाजपा अपने सारे कार्यकर्ता नेताओं को साथ लेकर चलेगी।
गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में विपिन कुमार नेहरिया ने भाजपा से टिकट न मिलने के कारण निर्दलीय चुनाव लड़ा था जिस कारण भाजपा प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उन्हें भाजपा ने निष्कासित कर दिया था।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।