राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत दो दिवसीय कार्यशाला कल से
धर्मशाला, 24 सितंबर (हि.स.)।राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत राष्ट्रीय स्तर पर नवीनतम प्रश्न पत्रों की संरचना में एकरूपता व मूल्यांकन तकनीक में सुधार लाने के उद्देश्य से 25 व 26 सितम्बर को बोर्ड मुख्यालय, धर्मशाला में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। बोर्ड के सचिव डॉ विशाल शर्मा ने बताया कि उक्त कार्यशाला में शिक्षा बोर्ड द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु कक्षा दसवीं व बारहवीं के लिए आधुनिक तकनीक से तैयार करवाये गये आदर्श प्रश्न पत्रों व स्टेपवाइस मार्किंग स्कीम की समीक्षा व भविष्य के लिए योग्यता आधारित प्रश्न पत्र की रूपरेखा तैयार की जायेगी।
उन्होंने बताया कि उक्त कार्यशाला में प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों से विषय विशेषज्ञ आमंत्रित किये गये हैं व एनसीईआरटी व परख से भी संसाधन व्यक्ति विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत नैशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क व होलिस्टिक प्रोग्रेस कार्ड पर भी चर्चा की जायेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।