मजदूर यूनियनों ने धर्मशाला में केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
धर्मशाला, 07 फरवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय संयुक्त ट्रेड यूनियन संघर्ष समिति के बैनर तले बुधवार को सभी मजदूर यूनियनों ने कांगड़ा जिला मुख्यालय धर्मशाला में रोष रैली निकालकर प्रदेश व केंद्र सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया है। इसी तर्ज पर सभी जिला मुख्यालयों में अलग-अलग तिथियों में धरने-प्रदर्शन किए जाएंगे। इसके साथ ही अपनी मांगों को लेकर अब प्रदेश की राजधानी शिमला व उपमंडलों में भी इसी तरह धरने-प्रदर्शन करेंगे। साथ ही लोकसभा चुनावों में भी बड़ा खामियाजा भुगतने का ऐलान मजदूर यूनियनों ने कर दिया है।
जिला मुख्यालय धर्मशाला में बुधवार को प्रदेश सरकार के विरुद्ध मजदूर सड़कों पर उतरे। मजदूर संगठनों का कहना है कि पांच लाख पंजीकृत मजदूरों को योजना का लाभ बंद कर दिया गया है। 1.31 लाख के क्लेम तीन साल से पेंडिंग पड़े हैं, सरकार श्रमिकों के हकों को दबाकर बैठी है, और राहत देने के बजाय परेशानियां बढ़ा रही है।
/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।