भाजपा ने धर्मशाला में निकाली तिरंगा यात्रा
धर्मशाला, 13 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी मंडल धर्मशाला ने मंगलवार को तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा, कचहरी चौक से शहीद स्मारक तक निकाली गई। यात्रा का नेतृत्व धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल धर्मशाला के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
गौरतलब है कि भाजपा द्वारा तिरंगा यात्रा के साथ साथ हर घर तिरंगा अभियान को भी गति दी जा रही है। वहीं इस मौके पर भाजपा विधायक व अन्य भाजपा नेताओं ने शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया / सुनील शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।