पंजाबी और उर्दू टैट की परीक्षा नौ दिसंबर को

पंजाबी और उर्दू टैट की परीक्षा नौ दिसंबर को
WhatsApp Channel Join Now
पंजाबी और उर्दू टैट की परीक्षा नौ दिसंबर को


धर्मशाला, 05 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा पंजाबी और उर्दू टैट की परीक्षा नौ दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इन दोनों परीक्षाओं के लिए एक-एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है। पंजाबी टैट की परीक्षा में 114 अभ्यर्थी हैं जबकि उर्दू टैट की परीक्षा में महज आठ परीक्षार्थी हैं।

बोर्ड के सचिव डा. विशाल शर्मा ने बताया कि रविवार नौ दिसंबर को आयोजित होने वाली दो विषयों की टैट परीक्षा के लिए अभ्यर्थी बोर्ड की बेवसाइट पर दर्शाए गए लिंक पर अपना आवेदन नम्बर या फिर जन्मतिथि डालकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story